10:11 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वार्षिक महोत्सव व रिजल्ट वितरण

आज मदरसा दारूल क़लम व एम. शिहाब कॉलेज का वार्षिक महोत्सव आयोजित हुआ।जिसमे मदरसे के बच्चो ने तरह तरह के प्रोग्राम पेश किए। सभी का केंद्र बिंदू फिलिस्तीन पर दर्शाया गया प्रोग्राम रहा।जिसे देख सभी लोग भावुक हो गए। और बाद में सभी ने खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया।और सभी बच्चो का तालियों से हौसला अफजा़ई की।इस प्रोग्राम की सदारत मौलाना सिद्दीक साहब ने की। निजा़मत का जि़म्मा मौलाना आज़म का़समी साहब ने संभाला, जिसमे उन्होंने लोगों का ध्यान बच्चो की ओर आकर्षित किया।कक्षा में पोजिशन हासिल करने वाले बच्चो के चेहरे खिल उठे। पोजिशन हासिल करने वाले बच्चों को मदरसे के मैनेजर हाफिज मोहम्मद आसिफ उर्फ सूफी जी ने शील्ड और पदक देकर सम्मानित किया।स्कूल टॉपर रही लुबना खानम कक्षा 7th की। प्रिंसिपल मुसर्रत जावेद,प्रिंसिपल शादान अकरम ,मास्टर अरफात,मास्टर हाफिज़ दानिश,, सभी स्टॉफगण का भी पूरा सहयोग रहा।कुछ खास मेहमान भी मौजूद रहे।जिसमे हाजी साजिद साहब, हामिद खां राजपूत पत्रकार साहब,जीशान पत्रकार साहब, वारिस पठान पत्रकार साहब,खालिद महमूद साहब,हाजी अकमल साहब,मास्टर मुदस्सिर साहब,अहमद खा,असिस्टेंट प्रोफेसर इमरान साहब, अफनान अकरम साहब, जीशान भाई, आदि मौजूद रहे।