2:36 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

पीएम मोदी के शपथ लेने पर म्याऊं में जश्न: लोगों ने जमकर की आतिशबाजी, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई

पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर म्याऊं में जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने और फिर से बीएल वर्मा को मंत्री पद की शपथ लेने पर म्याऊं में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। सरकार बनने पर मिठाई वितरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। एनडीए की सरकार बनने की खुशी में म्याऊं में दो जगह पर जश्न का माहौल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। प्रधानमंत्री के जयकारे लगाए। तिरंगा झंडा तिराह पर नरेंद्र सिंह एवं पंकज पाठक के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। वही रवि शर्मा, सुभाष, शिवम सिंह, गौतम शर्मा, ब्रजेश राठौर के नेतृत्व में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहाकि देशवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास जताया है।