8:19 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगा घाट पर गोवंशीय पशुओं से श्रृद्धालु व पुरोहित परेशान

******16 जून को है गंगा दशहरा***////////**** कछला नगर पंचायत ने आवारा गोवंशो को पकड़ने का नहीं किया इंतजाम।***** उझानी बदायूं 8 जून 2024। कछला गंगा घाट पर आवारा गोवंशो का आतंक है। आऐ दिन श्रृद्धालुओं को आवारा गाय व सांड सींग मारकर घायल कर चुके हैं । घाट पर कर्मकांड कराने वाले पुरोहितों ने कई बार नगर पंचायत में शिकायत की मगर गौशाला ना होने का रोना रोकर नगर पंचायत कन्नी काट लेती है। 16,जून को गंगा दशहरा है घाट पर लाखों स्नानार्थियों की भीड़ जुटेगी , ऐसी भीड में स्नानार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। घाट के पुरोहित पं भोले शर्मा व सागर शर्मा ,राम सनेही, गोविन्द, आदि का कहना है कि घाट पर आवारा गोवंशो का आतंक है, हवन यज्ञ व गंगा की पूजा आरती करते वक्त गोवंश अक्सर सींग मार देती है। या पूजा सामग्री को खींच ले जाती है। ओर तो ओर अब घाट पर चाट के ठेले लगाने वाले भी अब घाट पर आने से कतराने लगे हैं‌। श्रृद्धालुओं का कहना है कि नगर पंचायत को आवारा गोवंशो से बचाने को कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!