5:53 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली – सीओ सुनील कुमार के खिलाफ जांच के आदेश

बदायूं। बिसौली कोतवाली में नाई को जेल में डालने के बहुचर्चित मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जाता है कि एसएसपी द्वारा मामले की विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक डा राममोहन सिंह को सौंपी गई है। विदित रहे कि गत दिवस सीओ बिसौली सुनील कुमार एक नाई बिसौली कोतवाली में बंद करने के मामले को लेकर चर्चा का केद्रविन्दु बन गए थे।