5:59 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

सेकुलर लीडर व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने लगाई 16 वे दिन जनता की चौपाल

सेकुलर लीडर व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आज 16 वे दिन भी “जनता की चौपाल” लगाई। आज पूर्वमंत्री आबिद रजा ने मौहल्ला ऊपर पारा व पांच पाखड़ पर जनता की चौपाल लगाई। पूर्वमंत्री आबिद रजा ने मौहल्ला ऊपर पारा व पांच पाखड़ पर पहुंचकर कर संवाद कायम कर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर समस्याओं का निस्तारण किया। मोहल्ले वासियों ने आबिद रजा का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया।
उक्त कार्यक्रम में अहमद रजा पूर्व सभासद, मुख्तियार अहमद बाबा, शाकिर रहमानी, नाजिम रहमानी, अनवर अंसारी सभासद, सरफराज अंसारी, बबलू अंसारी, सरफराज अंसारी, राजा अंसारी, वसीम अंसारी, डॉक्टर मुदब्बिर अंसारी, आदिल अंसारी, गुलनाज बेगम, डिंपल, शकील, नदीम , नईम खान, कौसर अली, फहीम खान, बबलू रिजवान, आसिम, मुजीब , आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!