3:09 am Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला

बीआरसी असरासी पर प्री-प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मैन्युअल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित का किया गया तत्पश्चात इतनी शक्ति हमें दे ना दाता प्रार्थना की गई। फिर सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सामग्री वितरण की गई। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर जमीर अहमद ने प्रशिक्षण पूर्ण ईसीसीई अवधारणा पर प्रतिभागियों की समझ एवं ईसीसीई संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राज्य की पहल पर चर्चा की। संदर्भ दाता तारा देवी ने अकादमिक सत्र 2023-24 में ईसीसीई हेतु रणनीति एवं क्रियान्वयन और आंगनबाड़ी: दैनिक दिनचर्या का परिचय एवं 52 सप्ताह के वार्षिक कैलेंडर एवं कैलेंडर निर्देशिका की आवश्यकता उद्देश्य, संरचना एवं उपयोग करने के बारे में समझ विकसित करना पर चर्चा की। संदर्भ दाता रिजवाना बानो ने निर्देशिका में दिए गए विवरण एवं उसके साथ सामग्री की मैपिंग पर चर्चा की और उक्त के आधार पर दिवसवार चक्रवार पार्टी योजना निर्माण एवं समूह का निर्माण पर चर्चा की साथ ही एकेडमिक सामग्री वितरण एवं पूरे दिवस के बारे में फीडबैक लिया। प्रतिभागियों में उर्मिला कश्यप, कुसुम लता, अंजू रानी, जाकिरा बेगम, सुमाइला बी, विनोद कुमारी, सर्वेश कुमारी, रंजना यादव, उषा देवी, मंजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।