बिल्सी। नगर के मां पूर्णागिरि ग्रुप की ओर से दिधौनी और नगर की पानी के टंकी के निकट स्थित गौशाला को पांच-पांच कटे चोकर दान किया। दीपक चौहान ने कहा की गाय हिंदुओं की गौ माता है। जिनको बेहतर खाने के लिए चोकर आदि सामग्री देनी चाहिए। इसमें दान करने वाले व्यक्ति को काफी पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर राहुल वाष्णेय आदि मौजूद रहे।