4:03 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

शिक्षा के मंदिर में छात्रा से लगवाई जा रही है झाडू वीडियो देख अभिभावकों में फैला आक्रोश

सिलहरी से
पीएस पटेल की रिपोर्ट

ब्लॉक जगत के प्राथमिक विद्यालय नवादा सुलहरा में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्र-छात्राओं से सफाई कर्मचारी के कार्य की शिक्षा दी जाती है विद्यालय से वायरल हुआ इंटरनेट वीडियो में साक्षात प्रमाण दिखाई दे रहा है वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है की विद्यालय की शिक्षा का स्वयं खड़े होकर झाड़ू लगवा रही है जहां सरकार विद्यालय की सुविधा यह करने के लिए और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्रों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही विद्यालय में तैनात शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों को सफाई कर्मचारी कार्य की शिक्षा दे रहे हैं
इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर ने बताया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाने कानूनी अपराध है मामले की जांच का कार्रवाई की जाएगी

error: Content is protected !!