4:57 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

शिक्षक संकुल बैठक में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश- हर शिक्षक जिम्मेदारी से कार्य करें =

शिक्षक संकुल बैठक में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश
हर शिक्षक जिम्मेदारी से कार्य करें =
फोटो
बदायूं l बेसिक शिक्षा परिषद के विकासखंड जगत क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुर संकुल के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों की मासिक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मझिया में आयोजित हुई l बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर ने सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए l कहा कि हर शिक्षक को निपुण लक्ष्य की सभी दक्षताओं को पूर्ण करना होगा, इसके लिए शिक्षकों को अपने विद्यालय में निपुण तालिका के अनुसार बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए l हर मासिक बैठक में इस बात के निर्देश दिए जाते रहे हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से शिक्षकों को कार्य करना चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी l खंड शिक्षा अधिकारी ने शासन स्तर से मिले निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में निर्देशों से अवगत कराया l उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर शिक्षक की जिम्मेदारी तय है l श्री जौहर ने स्कूल ना आने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने के शिक्षकों को निर्देश दिए l खंड शिक्षा अधिकारी ने और भी कई निर्देश दिए और इस बात की हिदायत दी की सभी मासिक बैठकों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है l संकुल शिक्षकों ने भी निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में जानकारी दी l उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आगामी बैठक में नवाचार के संबंध में टीचिंग लर्निंग मटेरियल के जरिए प्रस्तुतीकरण करना होगा l शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए l इस मौके पर संकुल शिक्षक राहुल सक्सेना, अमित यादव, कुसुम, हरिनंदन सिंह, गीता सिंह ,नमिता राठौर, विपिन कुमार ,प्रबल प्रताप, संगीता रस्तोगी, श्वेता गुप्ता, राजीव कुमार, सपना वासुदेवा , अमनदीप कौर, सुनीता राठौर आदि मौजूद रहे l

error: Content is protected !!