एन.एम.एस.एन. दास पी. जी. कॉलेज, बदायूँ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन कार्य स्थल ग्राम नगला शर्की में स्वच्छता अभियान चला कर स्वंय सेविकाओं द्वारा साफ सफाई की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिखा शाक्य के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के विषय में बताया और उन्हें स्वछता के महत्व समझाया।
बौद्धिक सत्र में पार्वती आर्य कन्या इंटर कालेज की पूर्व प्रवक्ता श्रीमती रीता सिंह ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वछता का हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। तन की स्वछता से मन भी स्वच्छ होता है और सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। वहीं घर और पड़ोस साफ रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिखा शाक्य ने कहा कि स्वछता एक सुखद और सुन्दर अनुभूति है। स्वछता हमें टी.बी. डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेबा बीमारियों से भी दूर रखती है। इसलिये जीवन में स्वच्छता के अनुसाशन को कठोरता से अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर यशी मिश्रा, पूजा, निधि सागर, तौबा, आयुषी शंखदार सैजल, इला, गौरी, पूनम, सुहानी पटेल, अनम इकबाल आदि स्वयंसेविकाओं का विशेष सहयोग रहा।