4:48 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ में गणतंत्र दिवस

ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ में गणतंत्र दिवस की एक झलक
ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ में आज 75वें गणतंत्र दिवस की धूम रही।प्रार्थना सभा में निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता व अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता ने ध्वजारोहण किया।एन॰सी॰सी॰ कैडेट्स ने शस्त्र सलामी के साथ कदमताल किया।बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया।अभियुदय व शिविका ने सभी को शपथ दिलायी।उनीब हाशमी,उमैज़ा ख़ान,तहुरा रहमान,अलीशबा और शांभवी ने अपने उद्बोधन से सभी का मन मोह लिया।अंत में स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने सभी का धन्यवाद दिया

error: Content is protected !!