5:27 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

रविंद्र विक्रम सिंह रोहरी गौशाला पहुंच गायों हरा चारा खिलाने के साथ गुड खिलाया

म्याऊं: आंवला जनसंवाद यात्रा के संयोजक एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह ने ग्राम रोहिरी में स्थित गौशाला पर पहुंचे। जहां आंवला संयोजक ने गोवंशीय पशुओं को हरा चारा खिलाया। साथ में पानी पिलवा कर गायों की सेवा की। जहां गायों को गन्ने को गुड भी खिलाया। एडवोकेट सिंह ने कहा की हम सभी की जिम्मेदारी है। कि गोवंश छोड़ ना जाऐ। गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर विपिन गुप्ता, श्याम कुमार, प्रशांत कुमार, शबबीर सिंह, भूरे सिंह, अंशुल सागर, पिंटू श्रीवास्तव, पिंटू यादव, सुरेश गौतम, हेमचंद्र गौतम, अंशुल सागर आदि लोग उपस्थित रहे।