2:42 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन की तरफ आज 150 दिव्यांग बच्चों को बांटे ट्रैकसूट व गर्म कपड़े

लिसनिंग मेक्स 21 फाउंडेशन की तरफ आज 150 दिव्यांग बच्चों को बांटे ट्रैकसूट व गर्म कपड़े।
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।*


उझानी बदायूं 25 दिसंबर। लिसनिंग मेक्स 21 के कार्यक्रम में आज हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में गरीब व दिव्यांग बच्चों व छात्र छात्राओं को ट्रैकसूट व गर्म कपड़े बितरित किऐ गये। कार्यक्रम का शुभारंभ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने किया।ओर कहा कि लिसनिंग मेक्स 21 की टीम बधाई की पात्र है जो बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली है। हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में रागी जत्थों ने पाठ किया। वही नगर व आसपास के दिव्यांग बच्चों को सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, लिसनिंग मेक्स के चेयरमैन रोहित बधवार,फांउडर राजन मेंदीरत्ता आदि ने बच्चों को ट्रैकसूट व गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल,ज्योति मेंदीरत्ता, गुरप्रीत सिंह, गिरीश जुनैजा, सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी,ओमकार सिंह, सुभाष चन्द्र थरेजा,यदुनेश यादव,रवि यादव, गुरु चरन सिंह भाटिया,सुभाष चन्द्र मिनोचा, शिशु पाल सिंह शाक्य, चांद मुहम्मद, प्रधानाचार्या सुजाता माथुर,दीक्षा यादव,दीपा मेंदीरत्ता,इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!