2:29 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वंश राठौड़ की टीम ने मारी बाज

वंश राठौड़ की टीम ने मारी बाज

सतेती वजीरगंज रोड पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में आज कब्बडी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे कैप्टन अनुज की टीम को कैप्टन वंश राठौड़ की टीम ने हराकर विजय प्राप्त की कैप्टन वंश राठौड़ की टीम में आशीष,प्रशान्त तोमर,अभिनव शाक्य,निनकुंज कुमार,चिराग ,प्रिंस शाक्य,विशाल शाक्य,विश्वजीत यादव,निहाल सिंह जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाकर दूसरी टीम से बहुत ही जल्द विजय प्राप्त कर ली निर्णायक मंडल में रहे अजय प्रताप सिंह व ज्योति ठाकुर ने इन दोनों टीमों को बधाई दी व ऐसे ही निरंतर खेलों में भाग लेने को कहा इस मौके पर विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों को खेल से होने वाले लाभों के बारे में बताया व दोंनो टीम विजेता व उपविजेता को बधाई दी उन्होंने कहा हार जीत तो जीवन के दो पहलू है हारने के बाद भी हमे निराश नही होना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी बच्चों को खेल से जीवन मे किस तरह सफल हुआ जा सकता है इसके बारे में समझाया व दोंनो टीमो को बधाई दी इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली एक्टविटी इंचार्ज कंचन सिंह व ज्योति ठाकुर ,रंजीत सिंह , अजय प्रताप,तनु शंखधार ,बीना सिंह शिवानी सिंह, शिवि चौहान अनिल कुमार, शिवांगी राठौर,कामेंद्र सिंह,प्रिया सिंह,मुस्कान,प्रिया राठौर,रजना राठौर, आदि मौजूद रहे