आज दिनांक 11/12/2023 को नलकूप खंड प्रथम के कार्यालय प्रांगण में प्रातः 11.3 बजे उत्तर प्रदेश सिचाई संघ लखनऊ के पूर्व निर्धाररित पांच सूत्रीय मांग पत्र कार्यक्रम के तत्वधान में धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मोहन स्वरूप गुप्ता ने की तथा उनके सहयोगी पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए मोहन स्वरूप गुप्ता ने कहा नलकूप चालको की योग्यता हाई स्कूल और आई टीआई है तो इनका वेतन अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेड वेतन रुपए 2400 के आदेश तत्काल निर्गत किए जाएं अन्यथा की स्थिति में सिंचाई संघ वृहद आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा सिंचाई संघ के समस्त कर्मचारियों को बिनियमिती करण के उपरांत वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन बहाल सिंचाई संघ के सभी कर्मचारी की सेवा नियमावली 1953-54 यथा संशोधित वर्ष 2013/ 15 से लंबित है तत्काल प्रख्यापित कराई जावे।
संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह शाक्य ने कहा अप्रेल 2005 के पूर्व अशंकालीन नलकूप चालकों को बनियमिती होने उपरांत पुरानी पेंशन से अच्छादित कर दिया है उनकी पेंशन बहाली के आदेश तत्काल किये जाएँ तथा शीचपाल और नलकूप चालकौ की सेबा नियमावाली 1953-54 यथा संशोधित वर्ष 2013/ 15 से लंबित है अतिशीघ्र प्रख्यापित होनी चाहिए।
अध्यक्ष एमपी सिंह ने कहा समस्त नलकूप चालको से विभाग की अतिरिक्त अन्य विभाग का कार्य लिया जाता है उसका मानदेय नहीं दिया जाता है।
सिंचाई संघ पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पाल सिंह ने 5 सूत्रीय की मांग पत्र को पढ़कर के सुनाया और कहा आगामी 19 दिसंबर को अधीक्षण अभियंता नलकूप बरेली मंडल बरेली के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने कहा अपनी मांगों को जब तक पूरी नहीं कर लेंगे सिंचाई संघ चैन से नहीं बैठेगा।
धरना प्रदर्शन में राज कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला मंत्री सरोज यादव ने कहा 2 सितंबर 2019 को मान्य उच्चतम न्यायालय के आदेश नलकूप चालकों की 2005 से पूर्व की सेवा को जोड़कर लाभ देने के आदेश को तत्काल प्रभावी मानकर भुगतान करने के आदेश तत्काल कराए जावे । सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंचे तीनों करो के पदाधिकारी ने उनको ज्ञापन सोपा सिटी मैसेज सिटी मस्जिद ने आश्वासन दिया की यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी सिंचाई मंत्री और प्रमुख सचिव को पहुंचा दिया जाएगा।
अंत में कार्यक्रम का समापन किया गया।
धरना प्रदर्शन में खंडीय मंत्री प्रकाश सिंह राठौर, अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह,धर्मपाल सिंह ,हक्कानी अली, गंगा दिन, अशोक कुमार, यादबीर, छोटेलाल धर्मपाल सिंह, ओम पाल ,मुन्नालाल, रामोतार, र्एतरामुद्दीन राजेंद्र , रामचंद्र रामपाल, अशोक पाल सिंगल है अशोक पाल श्रीपाल ,पर्वत सिंह, अनिल सिंह, कुमार सिंह , आरेयेन्द्र् पाठक श्री कृष्ण गुप्ता ,विनोद पाल सिंह, लाइक सिंह, आदि उपस्थित रहे
