5:25 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

गाय की मौके पर मौत

रंजीत गुप्ता कादर चौक

बेकाबू बहन ने गांव लभारी में एक व्यक्ति शकील अहमद लभारी व गाय को टक्कर मारकर घायल कर दिया शकील अहमद को नजदीकी अस्पताल में भिजवा दिया और गाय की मौके पर ही मौत हो गई प्रधान गब्बू सिंह को जिसकी सूचना दी गई व वीडियो को फोन किया गया ना ही वीडियो साहब ने ना सचिव ने फोन ही नहीं उठाया कई घंटे मृत्यु अवस्था में गए रोड पर ही पड़ी रही लेकिन गए उठाने को कोई भी कर्मचारी नहीं आया एक बार का नहीं कई बार का हो चुका है रोड पर खुलेआम जानवर घूम रहे हैं ना तो सचिव ना वीडियो नहीं प्रधान जानवरों को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है करते हैं इसीलिए ठंड के मौसम में रोड पर खुलेआम घूमते हैं जिसका खामियां एक गाय को अपनी जान देकर उठाना पड़ा लेकिन फिर भी कोई भी अधिकारी गाय की तरफ ध्यान नहीं देते हैं गाय के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाते हैं ठंड से बचाव के लिए भी माननीय डीएम मनोज कुमार ने अधिकारी को निर्देश दिए हैं की जानवर खुले में ना घूमें और उन्हें ठंड से बचाव के लिए लोई आदि का इंतजाम किया जाए लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से जानवर अपनी जान गवा रहे हैं

error: Content is protected !!