*चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की अहम भूमिका -प्रबर्धन शर्मा।****************एसडीएम बिल्सी के निर्देशन में एपीएम पीजी कालेज, में मतदाता जागरूकता अभियान।************** उझानी बदायूं 4 दिसंबर। उत्तर प्रदेश शासन के अन्तर्गत एपीएम पीजी कालेज में
‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बिल्सी, प्रबर्घन शर्मा एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने माँ सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा प्रशांत वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
महाविद्यालय के निदेशक डा एम.एस.ए.अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह तथा तहसीलदार बिल्सी राहुल कुमार गुप्ता को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डा त्रिवेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का तथा उपप्राचार्य शिशुपाल सिंह ने नायब तहसीलदार बिल्सी अरूण कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम प्रबर्धन शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चुनावों में मतदाता की अहम भूमिका होती है। हर भारतीय को मतदान करना चाहिए।
मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित अनेक प्रतियोगितायें इस अवसर आयोजित की गई। जिनमें भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तान्या सक्सेना, द्वितीय स्थान कु. उरूज अंसारी एवं तृतीय स्थान कु. आस्था यादव ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कोमल सोलंकी, द्वितीय स्थान कु. कोमल शर्मा एवं तृतीय स्थान कु. शगुन सक्सेना ने तथा सांत्वना पुरस्कार कु. आस्था यादव व कु. नन्दिनी चौहान ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में सुमित शंखधार, श्रेष्ठ गौर एवं कुमारी मोनिका सिंह रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत वशिष्ठ ने इस अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा शिल्पी पाण्डे, डा शुचि गुप्ता, श्रीमती आदर्शकान्ता, श्री सौरभ शुक्ला, डा त्रिवेन्द्र सिंह, डा जितेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती शालिनी शर्मा, दौलत राम, गौरव माहेश्वरी, रामकुमार, सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री शिशुपाल सिंह जी ने किया। राजेश वार्ष्णेय एमके
