मीटर रीडरो द्वारा मीटर में रीडिंग स्टोर किए जाने पर एसडीओ ने लिखा पत्र, नही हुई कोई कार्यवाही
मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने से अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को एसडीओ अतुल कुमार ने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियन्ता को लिखा पत्र
पत्र में समय से उपभोक्ता को बिल न दिए जाने और मीटर रीडिंग स्टोर किये जाने की बात लिखी
5 अलग अलग मोहल्लों के उपभोक्ताओं के मीटर में 26794 यूनिट मिले थे स्टोर
मीटर रीडर अशोक कुमार शर्मा और बबलू कश्यप के क्षेत्र में की जा रही है मीटर में यूनिट स्टोर
बदायूं के पनवाडिया बिजली घर एसडीओ ने 31 अक्टूबर को पत्र लिखकर की थी कार्यवाही की मांग