श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल बदायूं के प्रांगण में चौथी पातशाही श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यालय की शिक्षिका कुमारी परमीत कौर ने श्री गुरु रामदास साहिब जी के बारे में बच्चों को बताया। श्री गुरु रामदास साहिब जी का जन्म 1534 ई० में लाहौर के चुना मंडी में हुआ था। इनका विवाह तीसरी पातशाही श्री गुरु अमर दास जी की पुत्री के साथ हुआ था। गुरु जी को 1574 ई० में गुरुगद्दी प्राप्त हुई और उन्होंने अमृतसर शहर की स्थापना की थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अग्रवाल जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के बारे में बच्चों को अवगत कराया और बताया कि वह भारत के उप प्रधानमंत्री थे। इन्होंने बड़ी सूझबूझ से भारत को एक सूत्र में बंधा था तभी इन्हें भारत का लोह पुरुष कहा जाता था। अंत में बच्चों से प्रश्न पूछे गए और उन्हें पुरस्कृत किया गया। सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
