शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्द कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर *अभियुक्ता 1. विमला पत्नी स्वo रामपाल 2 . मितलेश पत्नी महेंद्र निवासी गण ग्राम सिमरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया। थाना उसावां पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त आदिल पुत्र फकरे निवासी ग्राम नवीगंज जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 CRPC में गिरफ्तार किया गया।
