10:33 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

सांसद संघ मित्रा मौर्य ने फ्यूचर लीडर्स स्कूल के शिक्षकों को किया सम्मानित


राजकीय महाविद्यालय बदायूं में नमामि गंगे समिति बदायूं  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता दिवस एवम् गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बिल्सी स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डॉयरेक्टर, प्रधानाचार्य  एवम्  शिक्षकों को प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य तथा युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, डी.पी.ओ. अनुज कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बदायूं डॉ अंशु सत्पर्थी तथा नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार उपस्थित रहे।सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह कार्य पर्यावरण के प्रति लोगों की जिम्मेदारी की भावना को प्रदर्शित करता है। यह महात्मा गांधी के स्वच्छ और समृद्ध भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन की सफलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डायरेक्टर वीपी सिंह ने स्वच्छता पर अच्छा कार्य करने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति हम जितना सजग रहेंगे हम उतना स्वस्थ रहेंगे आज स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति की आवश्कता है। इस शुभ अवसर पर फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डायरेक्टर वी पी सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, अकेडमिक हेड सीके शर्मा, केशव शर्मा, पूनम चौहान, अंजली सिंह, ट्विंकल जैन को विद्यालय द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए बधाई दी।

error: Content is protected !!