दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गंगोला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने कुंडे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने बताया कि बदायूं की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गंगोला गांव में 18 वर्षीय उदय पुत्र महेंद्र पाल शनिवार अपने ताऊ भानु प्रताप उनका बेटे संदीप नरेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था तो उन लोगों ने उदय को जमीन पर डालकर पीटा था किसी तरह जान बचाकर उदय अपने घर के कमरे में चला गया और पिटाई से क्षुब्ध होकर कमरे में कुंडे पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे घर पर कोई भी नहीं था।
किसी तरह परिजनों को सूचना मिली तो परिजन रोते हुए घर पहुंचे लेकिन तब तक उदय की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सौरभ शंखधार