दातागंज-दातागंज कोतवाली के ग्राम गंगोला में उदय ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या।
दातागंज कोतवाली दातागंज के ग्राम गंगोला में उदय उम्र 14 वर्ष पुत्र महेंद्र निवासी गंगोला ने अचानक फांसी लगा ली जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जूना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर जा पहुंची है पुलिस मृतक उदय की आत्महत्या की घटना कीकी जानकारी कर रही है मृतक उदय ने फांसी क्यों लगाई है पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। मृतक के पिता बेलदारी का काम करते हैं उदय भी मजदूरी करता है।
