बिसौली। नगर विकास विभाग द्वारा प्रायोजित 154 घण्टे महासफाई अभियान के तहत चेयरमैन अबरार अहमद ने सफाईकर्मियों व स्टाफ के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। श्री अहमद ने कहा कि अभियान के दौरान गणेश उत्सव व बारावफात को लेकर सभी सफाई इंचार्ज, सफाई नायक व सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से करें। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव व 28 सितंबर को बारावफात त्यौहार पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेयरमैन श्री अहमद ने विभागीय अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए सफाईकर्मियों को खास दिशा निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ लिपिक मशकूर खान, राजीव कुमार, विकास बाबू, जितेन्द्र, राजेश बाबू, अजय बाबू, धर्मपाल, उमेश आदि मौजूद रहे।
