बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव हतसा के समीप सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे एम.एफ.हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं हादसे के बाद भागे डीसीएम चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयावह था कि छोटा हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और स्टेयरिंग में वाहन चैक कर रहे मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।
यहां बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के चंदपुरा गांव निवासी नसरुद्दीन ( 25) पुत्र अल्लामैहर नगर के टुइयाॅ गैराज पर गाड़ियां संभालने का कार्य किया करता था। सोमवार दोपहर के वक्त उसने शक्ति इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की खराब गाड़ी छोटा हाथी को ठीक किया। जिसके बाद मिस्त्री ट्राई लेने के लिए एम.एफ. हाईवे पर बदायूं की ओर निकला कि हत्सा गांव के निकट हादसे की चपेट में आ गया।
सूचना के बाद कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
