सदर कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुरा मौहल्ले में जर्जर पुराना मकान तोड़ते समय दीवार गिरने से मजदूर की मलबे के नीचे दबकर मौत हुई
सदर कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुरा मोहल्ले के रहने वाले डॉक्टर अनुपम ने अपना पुराना मकान मथुरिया चौक के पास के रहने वाले पूरन बाबू को बेचा था और वह ठेकेदार मनोज के माध्यम से 45 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र सोवरन लाल निवासी जिरौली गांव थाना उझानी मजदूरी करने आया था और जर्जर पुराना मकान तोड़ रहा था कि गुरुवार 3 बजे के आसपास मकान की जर्जर दीवार प्रेमचंद के ऊपर गिर गई जिसमें दीवार के मलबे के नीचे दब गया ।
आनन-फानन में आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और वमुश्किल उसे मलबे के नीचे से निकाला लेकिन तब तक प्रेमचंद की मौत हो चुकी थी।
फिल्हाल इस मामले में परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने प्रेमचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
वहीं मकान मालिक ताला लगाकर फरार हो गया।
सौरभ शंखधार