1:57 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

दीवार गिरने से मजदूर की मलबे के नीचे दबकर मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुरा मौहल्ले में जर्जर पुराना मकान तोड़ते समय दीवार गिरने से मजदूर की मलबे के नीचे दबकर मौत हुई

सदर कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुरा मोहल्ले के रहने वाले डॉक्टर अनुपम ने अपना पुराना मकान मथुरिया चौक के पास के रहने वाले पूरन बाबू को बेचा था और वह ठेकेदार मनोज के माध्यम से 45 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र सोवरन लाल निवासी जिरौली गांव थाना उझानी मजदूरी करने आया था और जर्जर पुराना मकान तोड़ रहा था कि गुरुवार 3 बजे के आसपास मकान की जर्जर दीवार प्रेमचंद के ऊपर गिर गई जिसमें दीवार के मलबे के नीचे दब गया ।

आनन-फानन में आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और वमुश्किल उसे मलबे के नीचे से निकाला लेकिन तब तक प्रेमचंद की मौत हो चुकी थी।

फिल्हाल इस मामले में परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने प्रेमचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
वहीं मकान मालिक ताला लगाकर फरार हो गया।

सौरभ शंखधार

error: Content is protected !!