11:24 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

डॉ प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में व्याख्यान का आयोजन

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्या डॉ प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘ रिमेम्बरिंग फादर ऑफ इंग्लिश एसेज : एन असेसमेंट ऑफ बेकेन्स एसेज’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान ऋषभ मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, गंजडुंडवारा पी. जी. कॉलेज,कासगंज द्वारा दिया गया। अपने व्याख्यान में ऋषभ मिश्रा ने बेकन के निबंधों की विशेषताएं बताते हुए वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिनिष्ठ निबंधों के बारे में पूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग की अवनिशा वर्मा द्वारा किया गया।उन्होंने छात्राओं को निबंध के महत्व से परिचित कराया। अंग्रेजी विभाग से डॉ शुभी भसीन ने आभार ज्ञापन करते हुए छात्राओं के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम में , डॉ निशी अवस्थी, डॉ वंदना वर्मा, डॉ सोनी मौर्य, डॉ प्रीति वर्मा,डॉ इति अधिकारी, अनिता सिंह,पूनम सिंह एवम् महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं समेत छात्राओं को उपस्थिति रही।

  • error: Content is protected !!