बिसौली। विश्वकर्मा जयंती पर यदु शुगर मिल के अलावा नगर स्थित 132 व 33 केवीए विद्युत संस्थानों पर हवन के अलावा मशीनों का पूजन किया गया। अधिकारी व कर्मचारियों ने हवन पूजन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यदु शुगर मिल में महाप्रबंधक, प्रबंधक के साथ साथ दर्जनों कर्मचारियों ने विशाल हवन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं। मशीनों का विधिविधान के साथ पूजन किया गया। ओ.एस.डी जितेंद्र कुमार उर्फ बिल्लू, मुख्य महाप्रबंधक रमेश चंद्र, महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार, आई. जी. राव, आर. डी यादव, के डी शुक्ला, चंद्रभान सिंह, विजय प्रकाश दीक्षित, अनिल कुमार यादव, शैलेंद्र यादव, अमित कुमार बाना, प्रमोद कुमार मलिक, ओम प्रकाश यादव, केपी यादव आदि मौजूद रहे। इधर 33 केवीए उपकेन्द्र पर जेई मियां कुरैशी, कमलेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, अनिल यादव, विकास, रजनेश, संगम चौहान, रोमेश पाठक, नेत्रपाल, राजेन्द्र, दीपक आदि मौजूद रहे। वहीं 132 केवीए उपकेन्द्र पर जेई अवधनारायण, कन्हैयालाल, सतवान, सम्पूर्णानन्द, राजा ताहिर खान आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
