म्याऊं- दिन शुक्रवार को विकासखंड म्याऊं परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का सभी लोगों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। ब्लॉक परिसर में आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, शेखूपुर पूर्व विधायक ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी देशवासियों को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के पहल पर कार्य कर रही है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है सभी लोग सुख और शांति के साथ रह रहे है। अन्य सरकारों में नेताओं पर कई घोटालों के मामले सामने आए हैं।
