श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री फातिमा रजा जी ने नगर पालिका के सभी सफाई नायकों को आदेश दिए की सभी मंदिरों पर शाम के समय सफाई और चूना डलवा दें एवं साथ में सभी वार्डों की भी इस कृष्ण जन्माष्टमी पर साफ सफाई के सख्त आदेश दिए..!!
कृष्ण जन्माष्टमी पर आज वार्ड नंबर 11 के सभी मंदिरों पर साफ सफाई एवं चूना डलवाया, और गली मोहल्ले की भी साफ सफाई साथ में खड़े होकर महेंद्र सफाई नायक, नैनील सफाई नायक, मदन सफाई नायक, ने क्षेत्र की देखरेख करी और साफ सफाईकराई..!!
मनोज_कश्यप_सभासद