6:31 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

नगर पालिका अध्यक्षा ने दिए सभी मंदिरों के आसपास साफ सफाई के आदेश

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री फातिमा रजा जी ने नगर पालिका के सभी सफाई नायकों को आदेश दिए की सभी मंदिरों पर शाम के समय सफाई और चूना डलवा दें एवं साथ में सभी वार्डों की भी इस कृष्ण जन्माष्टमी पर साफ सफाई के सख्त आदेश दिए..!!

कृष्ण जन्माष्टमी पर आज वार्ड नंबर 11 के सभी मंदिरों पर साफ सफाई एवं चूना डलवाया, और गली मोहल्ले की भी साफ सफाई साथ में खड़े होकर महेंद्र सफाई नायक, नैनील सफाई नायक, मदन सफाई नायक, ने क्षेत्र की देखरेख करी और साफ सफाईकराई..!!

मनोज_कश्यप_सभासद

error: Content is protected !!