7:40 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

आवास विकास कालोनी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु ताइक्वांडो अकादमी का शुभारंभ

आवास विकास कॉलोनी के एम जी आई पार्क में बच्चों को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षित करने के लिए चौधरी ताइक्वांडो एकेडमी का शुभारंभ हुआ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के अध्यक्ष डॉ हुकम सिंह, एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, गणित विभागाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार, जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल सिंह यादव आदि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन विकेश यादव एवं रूपलमान ने किया। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ हुकुम सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो आज की जरूरत है। आत्मरक्षा के इस खेल के द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित व मजबूत बनाया जा सकता है। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि छात्राएं अपनी रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेकर छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रशिक्षित करें तो अपराधियों का मनोबल गिरेगा तथा अपराध का ग्राफ नीचे आएगा। डॉक्टर राहुल सिंह ने कहा की प्रत्येक स्कूल और महाविद्यालय में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। जे एस कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव, कु रुचि द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षक रूपल मान सिंह एवम विकेश यादव ने सभी के प्रति आभार किया।

error: Content is protected !!