12:26 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

हर घर , हर घाट तिरंगा अभियान

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर , हर घाट तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु आज दिनाक 14/08/2023 को जिला गंगा समिति बदायूं, नमामि गंगे , एवम गंगा समग्र बदायूं के संयुक्त तत्वाधान में भागीरथ घाट कछला पर गंगा स्वक्षता श्रम दान , गंगा शपथ, एवम राष्ट्रीय ध्वज का घाट पर स्थित दुकानदारों और नाभिको को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अथिति राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायिका अंजली दुवेदी जी रही।
अंजली दुवेदी जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज , और गंगा स्वक्षता पत्रको को वितरित किया गया , गंगा घाट पर स्थित जन समहू को गंगा स्वक्षता शपथ दिलाई गई। समस्त गंगा प्रेमियों और कांवड़ भोले भक्तो से अनुरोध किया की गंगा में कचरा न फेके। कावड़ यात्री गंगा से श्रद्धा पूर्वक जल भर कर ले जा रहे है मगर अपने कपड़ो और पूजा सामग्री के नाम पर पन्नी इत्यादि को वही छोड़ कर आते है। गंगा हमारी आस्था का प्रतीक है , गंगा जीवन और मोक्ष दायिनी है आज गंगा को अविरल और निर्मल बनाने हेतु सभी को साथ आने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह , गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर , जिला eco क्लब प्रशिक्षक सचिन उपाध्याय, गंगा आरती प्रमुख नीरज शर्मा, पूर्वी सक्सेना , ऋषभ सिंह चौहान , गोपाल शर्मा , ज्योति समेत अनेक गंगा प्रहरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!