6:57 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम ने पूरी कर दी सबकी इच्छा !

बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
कुछ दिन पूर्व यूपी बोर्ड और अब सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में जनपद की प्रतिभाओं ने जो जलवा दिखाया है उससे ऐसा लग रहा है कि बदायूं अब शिक्षा के क्षेत्र में पिछडा नहीं है और वह दिन बहुत करीब हैं जब जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकता हुआ दिखाई देगा।ं शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली प्रगति आने वाले समय में बदायूं के लिए नये कीर्तिमान का सवेरा लेकर आएगी और इसके लिए हमारे बच्चों की मेहनत के साथ उन शिक्षकों के अलावा शिक्षा के संस्थानों के संचालकों की मेेहनत को अलग नहीं किया जा सकता जो अपनी तमाम परेशानियों एवं उलझनों के बीच हमारे जनपद में शिक्षा का ऐसा सूरज उगा रहे हैं जो जनपद से अशिक्षा के अंधकार को पूरी तरह समाप्त कर देगा। अंत सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में मंडल में प्रथम स्थान पाने वाले मदर एथीना स्कूल के देवांग वशिष्ठ एवं इन्टर की परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले ब्लूमिंग्डेल स्कूल के कार्तिक वार्ष्णेय के साथ उनके परिवार और शिक्षकों तथा स्कूल संचालकों को बहुत बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!