बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बीते दिनों होने वाली ओ लेविल की प्रयोगात्मक परीक्षा में यह बात आम आदमी के सामने खुलकर आ गई है कि बदायूं में कौशल विकास योजना की योजना के अनुपालन में कही तो दाल में काला है जो कौशल विकास योजना का संचालन करने वाले पिछडा वर्ग कार्यालय के कुछ भ्रष्ट कर्मी औरं कम्प्यूटर संचालन माफिया अंदरखाने मिलकर योजना को पलीता लगा कर सरकार से मिलने वाले धन का बंदरबाट करके अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं और माफिया के साथ भ्रष्टाचारियों के सिंडीकेट ने कौशल विकास योजना के अनुपालन के नाम पर युवाओं से लूट का रास्ता बना रखा है।
