5:34 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई नीट परीक्षा 2770 परीक्षार्थियों ने दी नीट परीक्षा

बदायूं 04 मई। जनपद में रविवार को सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यू0जी0) 2025 परीक्षा सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल 2839 परीक्षार्थियों में से 2770 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन के स्तर पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी वहीं परीक्षा के आयोजक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एन0टी0ए0) द्वारा भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक ऑब्जर्वर की तैनाती की गई थी। परीक्षा के लिए नोडल बनाए गए केंद्रीय विद्यालय शेखुपुर के प्रधानाचार्य सम्राट कोहली ने यह जानकारी दी।