10:15 am Monday , 19 May 2025
BREAKING NEWS

अनियंत्रण होकर कार गंगा एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के डिवाइडर पर चढ़ी, ससुर सहित पति पत्नी घायल

कुंवर गांव: जनपद बदायूं के थाना कुंवर गांव क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर शनिवार दोपहर गांव ओझा व भैसा मई के बीच सर्विस रोड पर अनियंत्रिण कार यूपी 21 बीडी 5065 डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें ससुर सहित पति पत्नी कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फाइलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान घायल कार चालक सुनील ने बताया कि वह अपनी पत्नी सविता व अपने पिता कल्लू के साथ थाना कस्बा बिनावर से कुंवर गांव होते हुए संभल जिला के गांव सेंधा जा रहे थे की तभी कार अनियंत्रण होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव