सहसवान (बदायूं) सहसवान समिति मंडी में शुक्रवार की रात को चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया बताया जाता है कि यह चोरी गल्ला मंडी की दुकानों में की गई है जहां चोरों ने रात पर उत्पाद मचाया सुबह होने पर व्यापारियों ने देखा तो उनकी दुकान के ताले टूटे हुए और दुकान में उथल-पुथल सी मची हुई है जहां लाखों रुपए की चोरी कर करके ले गए व्यापारियों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रविशंकर ।