10:56 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सहसवान को सोपा

सहसवान (बदायूं) विगत 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए आतंकवादी हमले से पूरे देशवासियों को गहरा आघात पहुंचा है। इस हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की गई है और की जान गई, और भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई है। हमले के दौरान गोली मारने से पहले उनका नाम पूछा गया, जो अत्यंत शर्मनाक और निदंनीय है। समस्त पत्रकार एकजुट होकर आतंकी हमले की कठोर निंदा करता है एवं आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग करता है।
1. पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सरेआम गोलियों से भूनकर आतंकवाद का जड़ से खत्मा किया जाएं। जल्द ही आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई हो।
2. पाकिस्तान की संलिप्तता की गहनता से जांच की जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई कराई जाए।
3. सीमा पर सुरक्षा को और सख्त किया जाए, ताकि आतंकवादियों के देश में प्रवेश पर पूर्ण रोक लग सके।
4. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाएं। मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरियां दी जायें।
5- आंतकी गतिविधियों को बढ़ाबा देने वाले संगठन भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किए जायें।
ज्ञापन देने वालों में अबीर कुमार, सोनू यादव, आतिफ निसार, सौरभ गुप्ता, मुशाहिद रजा, तबरेज खान, मोहित यादव, असीम अली अमित कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे l

/ रविशंकर