3:14 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

सहसवान पीएनबी के शाखा प्रबंधक व दफ्तरी को लखनऊ लेकर गई सीबीआई टीम

बदांयू 1 मई। बदांयू की सहसवान की पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव गंगवार व दफ्तरी दया को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम सीधे लखनऊ हेडक्वार्टर लेकर गई है। उम्मीद है वहीं पूछताछ कर दोनों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। बताते हैं कि सीबीआई की टीम रात में दोनों को बैंक लेकर आई सारे रिकॉर्ड खंगालने के बाद कैश को गिनवाया। ज्ञात रहे कि कल शाम लखनऊ की सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने दोनों को 38 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। एस बाबत पूछने पर एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की भूमिका सिर्फ कानून व्यवस्था बनाने की थी सीबीआई टीम ने कोई जानकारी नहीं दी। हां दोनों को लखनऊ ले जाने को जरूर बताया। वहीं मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।