4:38 pm Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

सहसवान – देवर का भाभी पर दिल डोला, किया दुष्कर्म का प्रयास रिपोर्ट दर्ज

सहसवान बदायूं 30 अप्रैल। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कमरे में अकेला देख देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते हैं कि चीखने पर सास, ससुर व जेठ ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर तेजाब डालने का भी प्रयास किया भला हो पड़ोसियों का जो चीख-पुकार सुनकर बचा लिया। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि 25 अप्रैल को वह कमरे में अकेली थी देवर ने दबोच लिया विरोध करने पर मारकर नदी में फेंक देने की धमकी दी। पति बाहर रहकर काम करता है। शोर मचाने पर जेठ सास ससुर ने पिटाई कर दी व देवर का ही साथ देने लगे। पुलिस ने महिला की तहरीर पर देवर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व अन्य तीनों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।