उझानी बदांयू 30 अप्रैल। नगर में बाइक चोरी की घटनाओं की बाढ सी आई हुई है, बाइक चोरों पर कोतवाली पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं, चोर बाइक लेकर आसानी से निकल जाता है सीसीटीवी में चेहरा दिखाई देने के बाद भी पुलिस की चोरों पर कार्रवाई सिफर नजर आती है। यही वजह है कि चोर घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। बीते दिवस कोतवाली से चंद कदम आगे स्टेशन रोड पर शिवम् मिश्रा की दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक लाॅक तोडकर चोर ले उड़ा। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे में चोर को तलाशना शुरू किया तो एक कैमरे में चोर हेलमेट लगाए बाइक लेकर जाता दिखाई दिया। कोतवाली से रेलवे स्टेशन तक की सडक पर हर वक्त राहगीर निकलते रहते हैं फिर भी दिन-दहाड़े बाइक चोरी करना कोतवाली पुलिस को चुनौती है। बैसे भी नगर में आऐ दिन बंद घरों से चोरियां लगातार हो रही है कोतवाली पुलिस निष्क्रिय बनी बैठी है, कई चोरियों में चोर का साफ-साफ चेहरा आने के बाद भी पुलिस उनको आजतक तलाश नहीं कर पाई।
