बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बदायूं में कौशल विकास योजना में कम्प्यूटर संचालक माफिया की दोस्ती में कितनी गहरी यारी है जो माफिया चाहे उसको करना अफसरों की लाचारी है। बताते हैं कि कौशल विकास योजन को बदायूं में एक ऐसे माफिया ने अपी तिजोरी भरने का साधन बना लिया ह ैजिसको कभी सपा नेताओं का संरक्षण था और अब वह भाजपा नेताओं के दरबार में अक्सर राधे – राधे करता नजर आता है और उन्हीं भाजपा नेताओं के संरक्षण के सहारे कम्प्यूटर संचालक कौशल विकास योजना के नियमों को ताक पर रखते हुए अकेले अपने केंद्र को प्रायोगात्मक परीक्षा का केंद्र बनवा लाया और फिर मनमानी वसूली करने का खेल बनाकर अपनी तिजोरी भरी।
