साप्ताहिक सत्संग
बिल्सी तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गोधनी में स्थित प्रज्ञा यक्ष मंदिर में हरित समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया !वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराया ! कुमारी इशा आर्य,कुमारी मोना आर्य ने वेद पाठ किया !इस अवसर पर आचार्य संजीव रूप ने पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा राष्ट्र प्रथम होता है ! हिंदू मुसलमान गीता रामायण कुरान बड़ी नहीं सबसे बड़ा हमें हमारा देश हिंदुस्तान है ! देश सुरक्षित है तभी हम सब सुरक्षित हैं, इसलिए हम सभी को अपने देश के लिए समर्पित रहना होगा !देश सुरक्षित तभी रहेगा जब हम सब एक रहेंगे और नेक रहेंगे ! कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “मैं देश की माता से कहना चाहूंगी कि आप सभी अपने आपको पुरुषों से कम ना समझे ! घूंघट और परदे में अब रहना छोड़कर हमें आगे बढ़ करके देश के लिए काम करना होगा ! इस अवसर पर श्रीमती संतोष कुमारी,श्रीमती कमलेश कुमारी श्रीमती मिथिलेश रानी,श्रीमती नेहा रानी, कु तानिया रानी,श्रीमती सरोज देवी, पंजाब सिंह, राकेश आर्य आदि मौजूद रहे !