दिनाँक 27.04.2025 को केन्द्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण) बीएल वर्मा द्वारा निर्माण कराये गये लोधी छात्रावास के उद्घाटन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण), बीएल वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर लोधी छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम की शुभकामनाए दी गयी तथा उद्घाटन कार्यक्रमस्थल पर की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी बिसौली श्री सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री कृष्ण कुमार तिवारी मौजूद रहे।
