बिल्सी बदांयू 27 अप्रैल।
शिक्षा विभाग ने इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस अंक पत्र बांटने की तैयारी की है। एआई अंकपत्र मिलने से असली और नकली की पहचान आसानी से की जा सकेगी।
साथ ही अंकपत्र पर पानी का कोई असर पड़ेगा न ही डुप्लीकेसी की संभावना ही रहेगी। इस बार जनपद में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को यूपी बोर्ड एआई तकनीकी से बनी मार्कशीट उपलब्ध कराऐगा। यूपी बोर्ड ने एआई तकनीक से ही पूरे प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई।
अब एआई तकनीकी से सुसज्जित मार्कशीट माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से वितरित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार 15 मई तक सभी जनपदों में अंकपत्र पहुंच जाएंगे।
डीआईओएस के मुताबिक, इस बार ऐसा अंकपत्र बोर्ड ने तैयार कराया है जिसकी फोटो कॉपी कराने पर मूल प्रति के नीचे पट्टी पर बनी डिजाइन स्वत: हट जाएगी और प्रतिलिपि पर डिजाइन की जगह कॉपी छपकर आएगा। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में कुछ नए फीचर जुड़े हैं, जिससे कोई भी आसानी से असली नकली की पहचान कर सकेगा।
मार्कशीट की फोटोकॉपी कलर या ब्लैक एंड व्हाइट चाहे जैसी हो मूलप्रति के नीचे पट्टी पर बनी डिजाइन फोटोकॉपी में नहीं आएगी। धूप की रोशनी में अंकपत्र पर परिषद का लोगो दिखेगा रोशनी से हटाने पर दिखाई नहीं देगा ।————————–* अतुल वार्ष्णेय।