11:41 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

कुंवरगांव क्षेत्र के एक छोटे से गांव में रहने वाले नमन पाठक ने किया जिला टॉप

नमन ने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

कुंवरगांव संवाददाता

हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। कुंवरगांव क्षेत्र के हसनपुर
गांव निवासी नीरज पाठक के पुत्र नमन पाठक ने हाईस्कूल की परीक्षा हाईस्कूल परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक पाकर पहली बार में ही सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है,नमन पाठक के परीक्षा में सफलता मिलने की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई उसके बाद नमन के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा विद्यालय के गुरुजनों व मार्गदर्शक अंकुश जौहरी को दिया उन्होंने शनिवार को अपने गुरु जी अंकुश जौहरी को उनके आवास कुंवरगांव में पहुंच कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया तथा इस अवसर पर अंकुश जौहरी ने नमन पाठक तथा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं जैसे नमन पाठक की बहन नव्या पाठक,सिद्धार्थ,रवि,सनी,अंश,अभिषेक,आशी,सहित आदि छात्रों को मैडिल पहना उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इसी तरह से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कि या
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव