आज का पंचांग —
राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
आज का पंचांग
सुप्रभातम
दिनांक 26 अप्रैल 2025
दिवस शनिवार
विक्रम संवत 2082
शक संवत 1947
मास बैशाख
पक्ष कृष्ण
तिथि त्रयोदशी प्रातः 8:30 तक उपरांत चतुर्दशी
नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र प्रातः 6:27 तक उपरांत रेवती नक्षत्र
करण वणिज करण प्रातः 08:30 उपरांत भद्रा करण
योग वैधृति योग प्रात 8:40 तक उपरांत विश्कुंभ योग
चंद्रमा मीन राशि में रात्रि 3:40 तक उपरांत मेष राशि में
सूर्य उदय प्रातः 5:38
सूर्यास्त सायं 6:44
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 11:45 से 12:37 तक
दुष्ट मुहूर्त
प्रातः 11:55 से 12:44 तक
राहुकाल
प्रातः 9:00 से 10:30 तक
ऋतु ग्रीष्म
सूर्य उत्तरायण
विशेष
दिशाशूल आज पूरब दिशा में रहेगा।
सुभाषित
पैर उसने ही फैलाने चाहिए जितनी बड़ी चादर हो।
आरोग्य मंत्र
मौसम के अनुरूप फलों का सेवन करना चाहिए।
इति शुभम
राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
9058810022
9897158598
आपका दिन मंगलमय हो