1:48 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी गर्मी ठीक से आई नहीं, बिजली की आंखमिचौली शुरू- फिर वही रोना ओवरलोडिंग ट्रांसफार्मर

उझानी बदांयू 5 अप्रैल। अभी असहनीय व भीषण गर्मी आई नहीं लेकिन बिजली ने दो दिन से आंखमिचौली शुरू कर दी है। सुबह शुरू होने के बाद बार-बार कट होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।आलम यह कि आज स्टेशन रोड, साहूकारा, बाजार कलां मोहल्लो में बामुश्किल दो घंटे ही सप्लाई मिल सकी। उसमें भी कट कट कट। कल रात भी कई बार शहर की बिजली आई गई रात में कटौती भी की गई। सुबह बिजली तो आई मगर रूक नहीं पाई। सुबह से शाम तक कई बार बिजली सप्लाई कट हुई। कहने को तो सप्लाई 20 घंटे है मगर बामुश्किल 12 घंटे ही मिल रही है। शहर के लोगों का कहना है कि फिर वही विभाग का पुराना राग अलापना शुरू हो जाएगा कि बिजली ओवरलोडिंग व ट्रासंफार्मर की बजह से वाधित हो रही है। बिजली ना आने पर पेयजलापूर्ति भी बाधित होती है। अगर बिजली का अभी से यह हाल है तो आगे क्या होगा। बिजली घर के कंट्रोल रूम पर पूछने पर एक कर्मचारी ने बताया कि 40 एमबीए का एक ट्रांसफार्मर में खराबी आने से सप्लाई बाधित हुई है। इंजीनियर्स की टीम उसे सही करने में लगी है। सही होते ही बिजली सप्लाई रोस्टर के हिसाब से मिलती रहेगी।———-** राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!