1:06 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

प्रदेश में आज से बदल गया सरकारी स्कूलों के खुलने का समय

बदांयू 1 अप्रैल।
यूपी में आज मंगलवार एक अप्रैल से स्कूल अपने बदले हुए समय के साथ खुलेंगे। माध्यमिक और बेसिक दोनों स्कूलों के खुलने का समय विभाग ने बदल दिया है।

आज एक अप्रैल से प्रदेश भर के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का समय बदल गया है। शासन के पहले से चले आ रहे नियमों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे। वहीं माध्यमिक विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दोपहर के डेढ़ बजे तक खुले रहेंगे। बीते सत्र तक पहले माध्यमिक विद्यालय सुबह के साढ़े सात से दोपहर के साढ़े 12 तक खुलते थे। बाद में इसमें समय का बदलाव करके इन्हें डेढ़ तक कर दिया गया। अगर समय अनुसार शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे तो बीएसए स्तर से कारवाई की जाएगी।

——- सौम्य सोनी बदायूं