2:07 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज – नवरात्रि के पहले दिन घट एवं कलश स्थापित कर की गई मां शैलपुत्री की पूजा

वजीरगंज बदायूं

आज से शुरू हुए नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने अपने घरों में जहां घट एवं कलश स्थापित कर किये वहीं मंदिरों में शक्ति भाव से मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई
कस्बे के सिद्ध पीठ स्थल मंगला माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की लाइन देखने को मिली बड़े ही उत्साह एवं भक्ति पूर्ण माहौल में भक्त माता रानी की जय जयकार के नारे लगाते हुए नजर आए घंटों की ध्वनि और माता रानी की आरती से माहौल पूर्ण तरह से भक्ति में नजर आया मां शैलपुत्री राजा हिमालय की पुत्री है इसी कारण यह शैलपुत्री कहलाती है यह वृषभ पर विराजित हैं इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल तो बाएं हाथ में कमल है मां शैलपुत्री की कृपा से सौभाग्य का द्वार खुलता है

अनुराग मिश्रा